धनतेरस पूजा के लिए रीक्रिएट करें अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस के ये लुक्स इस धनतेरस पूजा में आप भी क्लासी लुक के लिए ले सकती हैं करिश्मा से इंस्पिरेशन साड़ी में बला की खूबसूरत दिख रही हैं हिना लहंगा पहनने की है प्लानिंग तो ट्राई करें श्रेनू के जैसे ट्रेंडी लहंगे पूजा में दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो आप भी ले सकती हैं हिना जैसा रॉयल लुक कियारा जैसी साड़ी पहन आप भी दिखेंगी एकदम परफेक्ट फैशन के मामले में बेहद आगे हैं सुरभि चंदना धनतेरस पूजा में सौम्या का ये लुक आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट रेड साड़ी में काफी स्टनिंग दिख रही हैं कैटरीना कैफ धनतेरस के मौके पर मौनी का ये लुक रीक्रिएट कर आप दिखेंगी सबसे सुंदर