धर्मेंद्र ने बतौर अभिनेता अपनी पहली फिल्म महज 51 रुपये में साइन की थी धर्मेंद्र ने 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था एक्टर को उनकी पहली फिल्म से उन्हें सिर्फ 51 रुपए मिले थे धर्मेंद्र ने डांस दीवाने पर बताते हुए कहा, 'मुझे प्रोड्यूसर के केबिन में बुलाया गया था' एक्टर ने बताया 'मैं सोच रहा था कि वे मुझे फिल्म के लिए कितना भुगतान करेंगे' आगे उन्होंने बताया- 'उनमें से प्रत्येक ने अपनी जेब से 17 रुपये निकाले , उनमें से तीन थे, और उन्होंने मुझे 51 रुपये ऑफर किए' धर्मेंद्र ने कहा- 'ऐसे में उन्हें पहली बार तो मुंबई आकर बड़ा झटका लगा था' धर्मेंद्र ने उस किस्से को याद करते हुए कहा- 'मैं अभी भी उस राशि को अपने लिए भाग्यशाली मानता हूं!' बता दें कि धर्मेंद्र की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई पिछले साल धर्मेंद्र करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे