धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी हाल ही में हुई है
ऐसे में इस शादी में धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी के साथ नाचते-झूमते नजर आए
लेकिन उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियां शादी से दूर थे
धर्मेंद्र ने 1980 में प्रकाश कौर से शादी की थी,लेकिन बिना तलाक लिए उन्होंने हेमा से शादी की थी
ऐसे में धर्मेंद्र के ऊपर वुमनाइजर होने के आरोप लगे
जिसके बाद उनकी पहली पत्नी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में इस मामले पर चुप्पी तोड़ी
उन्होंने कहा केवल मेरे पति ही क्यों,कोई भी पुरुष चाहेगा कि वो मेरे मुकाबले हेमा को पसंद करे
किसी को मेरे पति को वुमनाइजर कहने की हिम्मत कैसे की?
जबकि आधी इंडस्ट्री यही काम कर रही है
सभी एक्टर्स के अफेयर चल रहे हैं और वे दूसरी बार शादी कर रहे हैं