सुलोचना की मौत से सदमे में धर्मेंद्र, टूटे दिल से कही ये बात

मशहूर एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का रविवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया

सुलोचना के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है

सुलोचना लाटकर ने कई फिल्मों में धर्मेंद्र की मां को रोल निभाया था

ऐसे में इस खबर से धर्मेंद्र को बड़ा शॉक लगा है

धर्मेंद्र ने भावुक होकर एक्ट्रेस संग एक फिल्म का सीन शेयर किया है

तस्वीर शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा है, बहुत याद आएंगी.. अनगिनत फिल्मों में ये मेरी मां थीं

धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट कर लिखा, नींद एक ख्वाब हो चला है, खुश हूं मैं, मगर वक्त से लड़ने में मजा आ रहा है

सुलोचना ने हिंदी के अलावा मराठी सिनेमा में भी खूब काम किया है

अभिनेत्री पिछले कुछ समय से सांस की बीमारी से जूझ रही थीं