जानें शोले के वीरू बनने के लिए कैसे तैयार हुए थे धर्मेंद्र शोले एक ऐसी फिल्म है, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं फिल्म में जय वीरू का किरदार काफी मशहूर हुआ था हालांकि, धर्मेंद्र इस किरदार के लिए राजी नहीं थे और वो ठाकुर का रोल करना चाहते थे स्क्रिप्ट तैयार कर चुके डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने तब अपना तिगड़म लगाया और धर्मेंद्र को राजी किया उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि ठाकुर का फिल्म में कोई रोमांटिक सीन नहीं, जबकि वीरू की हीरोइन हेमा मालिनी के साथ कई ऐसे सीन हैं बस ये सुनते ही धर्मेंद्र ने वीरू के किरदार के लिए हां कह दिया था ये वही दौर था जब धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को चाहने लगे थे हेमा मालिनी के साथ रोमांटिक सीन करते समय धर्मेंद्र जानबूझ कर गलतियां करते थे शोले में धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था