धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड़ गांव में 28 दिसंबर 1932 में हुआ था. यहां उनका सौ साल से भी अधिक पुराना मकान है.

Image Source: Instagram

इस परिवार की नींव धीरूभाई अंबानी ने रखी थी. उनके बाद उनके बेटे अनील अंबानी और मुकेश अंबानी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

Image Source: Instagram

गुजरात के चोरवाड़ गांव में अंबानी परिवार का 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान है.

Image Source: Instagram

कहते हैं कि इसी मकान से वह केवल 500 रुपये लेकर निकले थे और आगे चलकर उन्होंने पूरी दुनिया में अपना कारोबार फैला दिया.

Image Source: Instagram

साल 1955 में धीरूभाई अंबानी ने कोकिला बेन से शादी की थी. वे भी इस घर में लगभग 8 साल रही हैं.

Image Source: Instagram

यह घर दो भागों में बंटा हुआ है. पहला हिस्सा अंबानी परिवार ने खुद के लिए रखा है ,वहीं दूसरे हिस्से को पर्यटकों के लिए खोला जाता है.

Image Source: Instagram

इस घर में अंबानी परिवार से जुड़ी कई यादें हैं.

Image Source: Instagram

अंबानी परिवार ने अपने इस पुश्तैनी घर को संभालकर रखा है.

Image Source: Instagram

इसकी अच्छे से देखरेख की जाती है.

Image Source: Instagram

कोकिला बेन ने पति की याद में चोरवाड़ा गांव में स्थित इस पुश्तैनी मकान को धीरूभाई अंबानी मेमोरियल में तब्दील कर दिया.