अंबानी फैमिली का पुश्तैनी घर एक महल की तरह काफी आलीशान है अंबानी फैमिली के इस घर को धीरू भाई अंबानी मेमोरियल बना दिया गया है अंबानी फैमिली का ये पुश्तैनी घर गुजरात के चोरवाड़ गांव में है प्रवेश द्वार से लेकर मेमोरियल तक पक्की सड़क अंबानी फैमिली ने बनवाई है यह पुश्तैनी घर 1.2 एकड़ की जमीन पर बना हुआ है इसे धीरू भाई अंबानी मेमोरियल बनाने पर घर के सभी सदस्यों ने साथ में पूजा की थी वहीं, धीरू भाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी इस मौके पर अपनी मां के साथ मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी दोनों साथ नजर आए थे अंबानी फैमिली के पुश्तैनी घर का एक हिस्सा लोगों के देखने के लिए खुला है केवल सोमवार को छोड़कर सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक इस मेमोरियल को देखने जाया जा सकता है