महेंद्र सिंह धोनी की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होती है

धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीतें हैं

दुनिया भर में धोनी के कई चाहने वाले हैं

मोहम्मद शहजाद भी धोनी के काफी बड़े फैन हैं

धोनी ने एक बार शहजाद को 20 kg वजन कम करने की सलाह दी थी

साथ ही धोनी ने कहा था वजन कम करने पर वो शहजाद को चेन्नई सुपर किंग की टीम में चुन लेंगे

साल 2018 के एशिया कप में भारत-अफगानिस्तान के मैच के बाद धोनी ने ये बात कही थी

इस बात का खुलासा अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने किया

अफगान ने कहा, मैच टाई होने के बाद मैंने धोनी से लंबी बात की

जब शहजाद सीरीज के खत्म होने पर अफगानिस्तान पहुंचे, तो उनका वजन 5 किलो और बढ़ गया