साल 2004 में आई फिल्म धूम ने लोगों का दिल जीत लिया था फिल्म की धुन आज भी लोगों के मन में बसी हुई है धूम की सक्सेस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था वहीं, फिल्म से एक इंटीमेट सीन को हटा दिया गया ये इंटीमेट सीन अभिषेक बच्चन और रिमी सेन के बीच था फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी ने इस सीन को कट किया था संजय गढ़वी को डर था कि ये सीन लोगों को पसंद नहीं आएगा वहीं, फिल्म में जॉन अब्राहम भी लीड रोल में थे फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की जोड़ी लोगों को पसंद आई धूम की सक्सेस के बाद इसके दो और सीक्वल आ चुके हैं