एक तरफ जहां बी टाउन में शो ऑफ वाली शादियां खूब सुर्खियां बटोरती हैं तो वहीं बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने बेहद सिंपल तरीके से शादी की है आज हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सादगी से शादी की हाल ही में आयरा और नुपूर की शादी की चर्चा पूरे देश में रही लेकिन कपल ने सादा तरीके से पहले ही रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज कर ली थी इसके बाद कपल ने उदयपुर में अपनी शादी को ग्रेंड बनाया इसके अलावा दिया मिर्जा और वैभव रेखी ने ईको फ्रेंडली शादी की शादी की सजावट उन चीजों से की गई जो रिसाइकल हो सके मिलिंद सोमन ने 2019 में अंकिता कोंवर से सादा तरीके से शादी की थी सिंगर शामली ने अपने बॉयफ्रेंड संग घर में ही सात फेरे ले लिए थे