दीया मिर्जा इन दिनों अपनी फिल्म Dhak Dhak को लेकर चर्चा में हैं

फिल्म में दीया बेहद साधारण दिखाई गई हैं लेकिन इस सादगी के पीछे एक डेयरिंग पैशन छिपा है, बाइक चलाने का पैशन

दीया इन दिनों वुमन सेंट्रिक फिल्मों में नजर आ रही हैं

दीया के करियर की बेस्ट फिल्म रही RHTDM इस फिल्म को लेकर उन्होंने हाल ही में एक खुलासा किया

दीया ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे काफी अनकंफर्टेबल हो गई थीं

वजह था मैडी जी हां, इस फिल्म में मैडी रीना का दीवाना था

लेकिन मैडी की दीवानगी ने दीया को परेशान कर दिया था

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक- मैं मैडी के कैरेक्टर से बहुत अनकंफर्टेबल हो गई थी क्योंकि वह मुझे स्टॉक करता रहता था

हालांकि फिल्म में रीना भी अपने दिल की बात कहती हैं कि उसे ये अच्छा नहीं लगा

RHTDM उस वक्त की सुपरहिट फिल्म रही थी आज भी फैंस के दिलों में इस फिल्म के लिए अलग ही इमोशन्स हैं