हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'भीड़' की स्टारकास्ट नजर आईं इसमें दीया मिर्ज़ा, भूमि पेडनेकर, कृतिका देसाई, राजकुमार राव और आशुतोष राणा दिखे सब में दीया मिर्जा के स्टाइल ने सबका ध्यान खींचा इस मौके पर दीया ने रेड कलर की सिंपल सी साड़ी पहनी साथ ही गले में पतला सा नेकलेस और कान में डायमंड के मैचिंग इयररिंग्स पहने उन्होंने बालों का बन और लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया इस मौके पर कृतिका व्हाइट साड़ी में दिखीं वहीं भूमि भी व्हाइट कलर की वेस्टर्न ड्रेसे में नजर आईं सभी सितारे रिलीज होने जा रही भीड़ का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा' के शो के सेट पर जा रहे थे उसी सेट के बाहर इन सभी ने कैमरा देखते ही पैपराजी को जमकर पोज दिए