Dia Mirza की दूसरी शादी को पूरे हुए एक साल

दीया मिर्जा अपनी शादी की सालगिरह मना रही हैं

15 फरवरी को उनकी शादी का एक साल पूरा हुआ है

दीया ने 2021 में वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी

वैभव मुंबई के बिजनेसमैन हैं

दीया की पहली शादी टूट गई थी

उनकी पहली शादी साहिल संघा से हुई थी

साहिल से तलाक के बाद वैभव दीया की ज़िंदगी में आए

दोनों ने सिंपल वेडिंग सेरेमनी में शादी की

वैभव भी तलाकशुदा हैं

वैभव की एक बेटी भी है जिसकी दीया के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है

दीया इन दिनों बेटे की परवरिश पर फोकस कर रही हैं

वह पिछले साल मई में एक बेटे की मां बनी थीं