आजकल कम उम्र में ही लोग डायबिटीज के शिकार होने लगे हैं

हाल ही में 20 साल की उम्र में ही टाइप-2 डायबिटीज के केस पाए गए हैं

आमतौर पर इस टाइप की डायबिटीज 40 साल के बाद ही होती है

अब कम उम्र के युवाओं को भी यह अपना शिकार बना रही है

कम उम्र में टाइप-2 डायबिटीज के ये मुख्य कारण हैं

जब पैंक्रियाज इंसुलिन बनाना बंद कर देता है

टाइप-2 डायबिटीज होने में बड़ा फैक्टर मोटापा भी होता है

रोजाना एक्सरसाइज न किया जाए तो शरीर के मसल्स कमजोर होने लगते हैं

परिवार में किसी के डायबिटीज होने से दूसरी पीढ़ी में भी यह पहुंच सकता है

ऐसे में सही डाइट लें और खानपान पर विशेष ध्यान दें