कम उम्र के लोगों को डायबिटीज अपना शिकार बना रही है

30 साल से कम उम्र के लोग इस बीमारी से घिर रहे हैं

एक स्टडी के मुताबिक, कम उम्र के लोगों में डायबिटीज बढ़ी है

युवाओं के हार्ट, लिवर और आंखों में परेशानी देखी गई है

कम उम्र में डायबिटीज बनने के कई कारण होते हैं

जब पैंक्रियाज इंसुलिन बनाना बंद कर देता है

ऐसा होने पर टाइप 2 डायबिटीज का खतरा होता है

मोटापा भी डायबिटीज का एक बड़ा कारण माना जाता है

एक्सरसाइज से दूरी डायबिटीज के करीब ले जा सकती है

सही डाइट, एक्सरसाइज, और वेट कंट्रोल इसका बचाव है