अभी तक आपने आसमान से बारिश बरसने की खबर सुनी होगी ब्रह्मांड में एक जगह ऐसी है जहां होती है हीरों की बारिश जी हां, नेपच्यून और यूरेनस ग्रहों पर होती है हीरों की बारिश हीरों की बारिश होने की वजह है यहां मीथेन गैस की काफी ज्यादा मात्रा ये दोनों ही ग्रह पृथ्वी से 16-17 गुना बड़े हैं मीथेन में हाईड्रोजन और कार्बन होते हैं मौजूद ग्रहों पर जब मीथेन पर दवाब बनता है... ...तब मीथेन हाईड्रोजन और कार्बन में टूटता है फिर कार्बन हीरे मे बदल जाता है और बरसने लगता है यहां तापमान -200 डिग्री सेल्सियस तक रहता है