दस्त होने पर बच्चों को खिलाएं ये फूड्स अगर आपका बच्चा ज्यादा छोटा है, तो इस स्थिति में आप उन्हें अंगूर खिला सकते हैं. बच्चों को एलोवेरा जूस भी दिया जा सकता है. इससे पेट को ठंडक मिलती है. दस्त होने पर चुंकदर जूस पिलाएं. इससे उन्हें एनर्जी मिलेगी. बच्चों को दस्त होने पर नींबू पानी दें. यह काफी हेल्दी होता है. दस्त होने पर बच्चों को केला खिलाएं. पपीता खाने से भी बच्चों को दस्त से आराम मिल सकता है. दस्त में बच्चों को दही खिलाएं. दस्त की समस्या होने पर बच्चों को उबले चिकन दे सकते हैं. दस्त में बच्चों को अंडे दे सकते हैं.