Priyanka Chopra का डाइट प्लान

प्रियंका हर दो घंटे में नारियल पानी पीती हैं.

वह खाने में मौसमी फलों को तवज्जों देती हैं.

नाश्ते में दो अंडो का सफेद भाग खाती हैं.

इसके बाद वह एक ग्लास स्किम्ड मिल्क लेती हैं.

लंच में वह दो रोटी, दाल, सलाद और सब्जी खाती हैं.

डिनर में प्रियंका ज्यादातर सूप, ग्रील्ड चिकन या फिश खाती है.

खुद को हाइड्रेट रखने के लिए वह खूब पानी पीती हैं.

फिट रहने के लिए वह वेट ट्रेनिंग और योगा करती हैं.

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.