डेंगू में बहुत तेज बुखार होता है

वायरल फीवर में तेज बुखार नहीं आता

डेंगू से स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं

वायरल फीवर में लाल चकत्ते नहीं पड़ते

डेंगू में प्लेटलेट काउंट तेजी से गिरता है

वायरल से प्लेटलेट पर असर नहीं पड़ता

डेंगू होने पर ब्लड प्रेशर लो हो सकता है

डेंगू से उल्टी और पेट दर्द रहता है

वायरल फीवर में उल्टी जैसी समस्या नहीं होती

डेंगू और वायरल फीवर के लक्षण एक जैसे होते हैं, जिससे लोग इनमें अंतर नहीं समझ पाते हैं