बचपन में आपने लोमड़ी और सियार के बारे में सुना होगा

देखने में ये दोनो ही जानवर करीब-करीब एक जैसे लगते हैं

फिर दोनों में फर्क कैसे करेंगे?

लोमड़ी मध्यम से लेकर छोटे आकार की होती हैं

इनके शरीर पर सुंदर और बालों वाला कोट और ब्रश जैसी पूंछ होती है

आकर में यह बिल्ली से थोड़ी बड़ी होती है

सियार एशिया और अफ्रीका के शुष्क क्षेत्रों में रहती हैं

सियार 1 मीटर लंबा, 0.5 मीटर ऊंचा और 15 किलोग्राम वजनी होता है

ये गांवों के आसपास खेतों में और झाड़ियों में रहते हैं

देखने में ये भूरे और काले रंग का होता हैं