जब कही बाहर जाते हैं तो होटल या होमस्टे ही चुनते हैं

दोनों का अपना अलग मजा है

लेकिन क्या आप इन दोनों के बीच का अंतर जानते हैं

होटल में रूकने पर आपको कई तरह की सर्विस मिलती है

वहीं होमस्टे एक तरह से घर से दूर दूसरा घर होता है

होटल में खाने-पीने की सारी चीजें मिल जाती हैं

लेकिन होमस्टे में आपको चाय या कॉफी खुद बनानी पड़ती है

होटल में एक या दो से ज्यादा बेड मौजूद नहीं होते हैं

जबकि कई होमस्टे में एक कमरे में तीन से चार बेड मिल जाते हैं

दोनों का किराया समय और लोकेशन पर भी निर्भर रहता है.