अक्सर लोग इंस्पेक्टर और थानेदार को एक ही मानते हैं क्या ये सही में एक ही पोस्ट है यहां हम आपको इसकी जानकारी देंगे थानेदार को दरोगा भी कहते हैं किसी भी कोतवाल क्षेत्र के प्रभारी को कोतवाल या इंस्पेक्टर कहते हैं थाना प्रभारी और पुलिस चौकियों के प्रभारी को थानेदार या दरोगा कहते हैं एक पुलिस इंस्पेक्टर सुपरिडेंट के अंडर में कार्य करता है पुलिस इंस्पेक्टर के नीचे सब-इंस्पेक्टर, हवलदार आदी काम करते हैं थानेदार का काम पुलिस स्टेशन में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को कमांड देना होता है सब-इंस्पेक्टर या दारोगा बनने के लिए आपको लिखित और फिजिकल टेस्ट पास करना होता है इंस्पेक्टर की वर्दी पर तीन गोल्ड सितारे लगे होते हैं, जबकि दारोगा की वर्दी पर दो गोल्ड सितारे लगे होते हैं.