कोई कैपुचिनो पीता है तो कोई बिना दूध वाली एस्प्रेसो पीता है वहीं किसी-किसी को लाटे पसंद आती है लेकिन क्या आपको इन तीनों में फर्क पता है एस्प्रेसो में सिर्फ पानी और कॉफी होती है इसे हम ब्लैक कॉफी भी बोलते हैं कैपुचिनो और लाटे में एस्प्रेसो,स्टीम्ड मिल्क और फोम मिल्क होता है तीनों में कॉफी की मात्रा समान और दूध की मात्रा बढ़ती घटती है कैपुचिनो में दूध की मात्रा कम रहती है जब्कि लाटे में दूध की मात्रा ज्यादा रहती है.