आज बहुत सारे लोग नॉन वेज फूड खाने के शौकीन हैं इसमें चिकन खाना काफी लोगों को लजीज लगता है दुनिया भर में चिकन प्रेमियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन क्या आपको पता है कौन सा मुर्गा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है? बाजार में देशी मुर्गे और दुकान वाले सफेद मुर्गे दोनों मिलते हैं दोनों में सबसे बड़ा अंतर इनके मीट क्वालिटी को लेकर है देशी मुर्गियों के मांस स्वास्थ्यवर्धक होते हैं इनमें पोषक तत्वों के मात्रा अधिक होते हैं देशी मुर्गियों की कीमत दुकान वाले सफेद मुर्गे से 3 गुना अधिक होती है उच्च प्रोटीन और प्राकृतिक आहार के साथ, देशी चिकन एक स्वास्थ्यवर्धक विकल्प है