देवता, भगवान और ईश्वर में क्या अंतर देवता उन शक्तिशाली पुरुषों को कहा गया है जो ऋषि कश्यप के पुत्र थे देवताओं के राजा इंद्र को माना जाता है भगवान शब्द का प्रयोग ज्यादातर विष्णु जी के लिए होता है ईश्वर शब्द की बात करें तो ये शब्द शिव जी के लिए होता है लेकिन हम विष्णु को शिव और भगवान कहकर भी पुकार सकते हैं क्योंकि शिव और विष्णु एक ही हैं हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, देवताओं की जो शक्तियां होती हैं वहीं भगवान की शक्तियां हैं क्योंकि भगवान सर्वशक्तिमान है भगवान के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है