आपने सुना होगा कि पहले नवाब और निजाम होते थे इनमें से राजदरबार में किसका पद ऊंचा होता था भारत में कई शहरों के लिए कहा जाता है कि वो निजामों या नवाबों का शहर है नवाब शब्द की उत्पत्ति फारसी शब्द नाइब से हुई है और उसके मतलब है डिप्टी यह पद किसी प्रांत या रियासत के गवर्नर को दिए जाते थे 'नवाब' अपने प्रांत या राज्य के प्रशासन के लिए जिम्मेदार था उसके अधिकार क्षेत्र में कुछ अधिकार थे और कुछ स्वतंत्रता भी थी निजाम हैदराबाद रियासत के शासक को दी गई एक उपाधि थी ये उपाधि प्रशासकों को नहीं, बल्कि शासकों को दी जाती थी यानी ये डिग्री राजपरिवार के सदस्यों को मिलती थी