इत्र, डिओडोरेंट्स और परफ़्यूम का इस्तेमाल कई वजहों से होता है पसीने की बदबू छिपाना या सुगंधित महसूस करना मुख्य कारण है लेकिन इत्र, डिओडोरेंट्स और परफ़्यूम में क्या फर्क होता है? इत्र प्राकृतिक वनस्पतियों से प्राप्त तेलों से बनाया जाता है इसे सीधा शरीर या फिर कपड़ों पर लगा सकते है डिओडोरेंट्स पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाता है इसमें मौजूद पदार्थ पसीने को सोखकर त्वचा को चिपचिपा होने से रोकता है परफ़्यूम नेचुरल ऑयल्स, अल्कोहल और पानी से बनाया जाता है. परफ्यूम में भारी मात्रा में कॉन्संट्रेट रहता है ऐसे में इसे डायरेक्ट स्किन की जगह कपड़ो पर लगाया जाता है