लोग अक्सर रम और व्हिस्की में अंतर नहीं कर पाते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं व्हिस्की और रम में क्या अंतर है

आपको बता दें कि रम और व्हिस्की दोनों अलग अलग चीजों से बनती हैं

व्हिस्की बनाने में गेहूं और जौ जैसे अनाज का इस्तेमाल होता है

वहीं रम बनाने में फर्मेंटेड गन्ने का इस्तेमाल किया जाता है

साथ में दोनों ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा अलग अलग होती है

व्हिस्की में 30 से 65% अल्कोहल होता है

जबकि रम में केवल 40% अल्कोहल होता है

किसी किसी रम में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा भी होती है

रम एक डिस्टिल्ड ड्रिंक है.