आपने स्पा, पार्लर और मसाज पार्लर के बारे में तो सुना होगा

काफी लोगों के दिमाग में इनकी सर्विस को लेकर असमंजस रहता हैं

आइये जानते है इनकी सर्विस में क्या अंतर होता है

मसाज में शरीर पर प्रेशर के जरिए स्ट्रेस कम किया जाता है

यह आपके शरीर को हल्का महसूस करवाने में मदद करता है

स्पा में मसाज की तरह कोई प्रेशर टेक्निक का इस्तेमाल नहीं होता है

इसमें मुख्य तौर पर स्किन को चमकदार और तरोताजा बनाया जाता है

मसाज पार्लर में मसाज यानी मालिश की सर्विस दी जाती है

लोगों को उनकी समस्या या रिलेक्सेशन के आधार पर ट्रीटमेंट दिया जाता है

अलग अलग बाथ टेक्निक से स्किन रिफ्रेश की जाती है