आपने सड़क किनारे स्पा और मसाज पार्लर के बोर्ड देखे होंगे

क्या आप जानते हैं इन दोनों में क्या फर्क है?

इनकी सर्विस को लेकर लोग असमंजस में रहते हैं

दरअसल, मसाज स्ट्रेस फी करने आराम देने के लिए की जाती है

शरीर पर प्रेशर के जरिए मसल्स को रिलीज किया जाता है

साइंटिफिक तरीके से बॉडी पार्टस को ट्रीटमेंट दिया जाता है

वहीं, स्पा में कोई प्रेशर टेक्निक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है

बॉडी स्पा आपके शरीर को साफ और ताजा रखता है

मसाज पार्लर में मसाज यानी मालिश की सर्विस दी जाती है

वहीं, स्पा पार्लर में स्किन रिफ्रेश का काम किया जाता है