चश्मा धूल, मिट्टी और धूप से आंखों की सुरक्षा करता है लोग Sunglasses और Goggles का इस्तेमाल करते हैं ये दोनों एक दूसरे से काफी अलग होते हैं दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग स्थितियों में होता है Sunglasses सूरज की UV किरणों से आंखों को बचाते हैं इनको तेज धूप में पहना जाता है Goggles आंखों को अधिक सुरक्षा देते हैं ये आंखों पर पूरी तरह से फिट होकर, उन्हें कवर कर लेते हैं इनका इस्तेमाल मुख्यतः प्रयोगशाला में या तैराकी के दौरान होता है Sunglasses वजन में हल्के, तो Goggles भारी होते हैं