सूरज ग्रह नहीं बल्कि एक तारा (star) है इसकी अपनी खुद की रोशनी होती है वहीं, चंद्रमा का अपना कोई प्रकाश नहीं होता चांद तो केवल सूर्य के प्रकाश को परवर्तित करता है सूर्य का प्रकाश जब चंद्रमा पर पड़ता है तो चांद चमकता हुआ दिखता है चांद की तुलना में सूरज पृथ्वी से काफी ज्यादा दूर है चांद की रोशनी सूरज की किरणों से पहले धरती पर पहुंच जाती है सूरज की किरणे वातावरण को गर्म करती हैं पृथ्वी पर जीवन को संभव बनाने में सूरज की किरणे बहुत महत्तवपूर्ण हैं सूरज की किरणों से हमें विटामिन-डी भी मिलता है