टमाटर सॉस और केचप खाने का स्वाद को बेहतर बनाते हैं कुछ लोग टमाटर सॉस और केचप को एक ही समझते हैं लेकिन ये दोनों तैयारी, सामग्री और स्वाद में अलग होते हैं सॉस को कई तरह की सामग्री के साथ बनाया जा सकता है वहीं, केचप मुख्य रूप से टमाटर से बनाया जाता है सॉस में चीनी नहीं होती है केचप में चीनी के अलावा अन्य मीठे मसाले भी होते हैं सॉस को नमी और स्वाद बढ़ाने के लिए भोजन के साथ परोसा जाता है केचप एक प्रकार का सॉस है लेकिन सभी सॉस केचप नहीं होते हैं