यहूदी धर्म और हिंदू धर्म दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में गिने जाते हैं

स्वाभाविक तौर पर इनके प्रथाओं में थोड़ा अंतर है

सबसे बड़ा अंतर है मूर्ति पूजा

आज के समय में हिन्दू धर्म में मूर्ति पूजा प्रचलन में है

वहीं, यहूदी धर्म में मूर्ति पूजा नहीं की जाती

हालांकि, इन दोनों धर्मों में कुछ सामानताएं भी हैं

हिंदू धर्म में जूते-चप्पल उतारकर मंदिर जाते हैं

ऐसे ही कोचीन यहूदी आराधनालयों में प्रवेश करने से पहले हमेशा अपने जूते उतारते हैं

यहूदियों के प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहा जाता है

यहूदी अपने ईश्वर को यहवेह या यहोवा कहते हैं