पारसी और यहूदी धर्म में सिद्धानतों को लेकर अंतर है पारसी धर्म के संस्थापक जोरास्टर (जरथुस्त्र हेचतास्पा) थे जबकि यहूदी धर्म के संस्थापक पैगंबर अब्राहम थे पारसी अच्छे और दुष्ट ईश्वर की अवधारणा रखते हैं जबकि यहूदी एक ईश्वर को मानते हैं यहूदी दिन में तीन बार प्रार्थना करते हैं पारसी आग्नि की प्रार्थना करते हैं, इन्हें अग्नि पूजक भी कहा जाता है यहूदियों के पूजा स्थल को आराधनालय कहा जाता है पारसियों के पूजा स्थल को दार-ए-मेहर कहा जाता है यहूदी शव को दफनाते हैं, पारसी शव को कुएं में फेंकते हैं