कई लोगों को पहाड़ों पर चढ़ने का शौक होता है वहीं, हिल्स देखना भी काफी लोगों को पसंद होता है लेकिन क्या आपको हिल्स और माउंटेन में अंतर पता है? माउंटेन प्राकृतिक रूप से बनाता है दूसरी ओर हिल्स क्षरण या भ्रंश जैसी प्रक्रियाओं के माध्यम से बनते हैं हिल्स की ऊंचाई आमतौर पर 2000 मीटर से कम होती है जबकि माउंटेन की ऊंचाई 2000 मीटर से अधिक होती है हिल्स के मुकाबले माउंटेन पर चढ़ना मुश्किल होता है कंचनजंगा, नंदा देवी आदि माउंटेन की श्रेणी में आते हैं विंध्या, काराकोरम आदि को हिल्स कहते हैं