मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में मौनी ने कृष्णा तुलसी के किरदार को निभाया था 2008 में मौनी ने ‘जरा नच के दिखा’ डांस शो के पहले सीजन में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था. इस शो की वो विजेता भी रही 2008 में सीरियल ‘कस्तूरी’ में मौनी ने शिवानी सब्बरवाल के किरदार की भूमिका निभाई 2009 में सीरियल ‘पति पत्नी और वो’ सीरियल में अहम भूमिका निभाई 2010 में सीरियल ‘दो सहेलियां’, ‘शुश्शह्ह…कोई है’ शो का सीजन 3 में मौनी ने कोएना नाम का किरदार निभाया 2011 में मौनी ने सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में सती की भूमिका निभाई 2013 में मौनी ने ‘जूनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ में मीरा नाम का किरदार निभाया 2014 में मौनी ने रियालिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ के 7वें सीजन में एक प्रतियोगी के तौर पर भाग लिया था 2015 में टीवी शो ‘नागिन’ में नागिन के किरदार को निभाया, जिसका नाम शिवांगी था सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में कैमियो के रूप में किया अभिनय 2016 में मौनी ने कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और झलक दिखला जा 9 में बतौर गेस्ट अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ नाम के रियलिटी शो को मौनी ने होस्ट किया था 2017 में मौनी ने बिग बॉस 11, लिप सिंक बैटल, इंडिया नेक्स टॉप मॉडल 3 और एंटरटेनमेंट की रात नाम शो में गेस्ट के रुप में अपनी झलक दिखाई थी 2022 में फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी