भारत सहित 58 देशों में मौत की सजा फांसी दी जाती हैं

हत्या, बलात्कार और क्रूरता जैसे गंभीर अपराधों में मौत की सजा दी जाती हैं

कई देशों में मौत की सजा देने के एक से ज्यादा तरीके भी हैं

ज्यादातर देश मौत की सजा देने के लिए बंदूक का इस्तेमाल करते हैं

भारत में सजा-ए-मौत फांसी देकर दी जाती है

दुनिया के तीन देशों में सिर काटकर की सजा दी जाती है

दुनिया के 73 देश दोषी को गोली मारकर मौत की सजा देते हैं

अफगानिस्तान और सूडान समेत 6 देशों में पत्थर मारकर दी जाती मौत की सजा

चीन और फिलीपींस समेत दुनिया के पांच देशों में इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी जाती है