भारत में मशरूम की डिमांड तेजी से बढ़ रही है

पहले ये शहरी लोगों तक सीमित था

लेकिन अभी मशरूम गांव तक पहुंच चुका है

मशरूम कई प्रकार के होते हैं

भारत के किसान अच्छी कमाई के लिए सफेद बटर मशरूम, ऑयस्टर मशरूम की खेती करते हैं

इसके साथ ही वह दूधिया मशरूम,पैडीस्ट्रा मशरूम, शिटाके मशरूम उगा रहे हैं

इस वक्त पूरी दुनिया में मशरूम की 70 किस्में पाई जाती हैं

इसकी खेती के लिए मिट्टी की जरूर नहीं पड़ती है

इसको उगाने के लिए प्लास्टिक के बड़े बैग, कंपोस्ट खाद, धान, गेहूं की भूसा काफी है

इसको उगाने के लिए शेड लगाकर उसे लकड़ी और चाल से कवर कर लें

इसकी खेती कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं