भारत में चावल की कई किस्में पाई जाती हैं कुछ किस्में दुनिया भर में फेमस है चावल सीमित मात्रा में खाना हेल्थ के लिए अच्छा होता है चावल के कुछ किस्मों के बारे में जानते हैं बासमती चावल सबसे अच्छा माना जाता हैं खाने में मोगरा चावल भी काफी अच्छा होता है गोविंद भोग चावल का स्वाद भूख बढ़ाने वाला होता है इंद्रायणी हेल्थ के लिए अच्छा होता है पलक्कड़न मट्टा चावल भी हेल्दी होता है काला चावल बीमारियों से दूर रखता है