कावेरी प्रियम बेशक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं

कावेरी प्रियम ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की थी

कावेरी ने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें ऐसा प्रपोजल दिया था, जिससे वो नर्वस हो गई थीं

उस कास्टिंग डायरेक्टर की बात सुन कावेरी अंदर से टूट चुकी थीं

कावेरी ऑटो में बैठकर रो रही थीं, हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और ठान लिया कि एक्ट्रेस बनकर रहेंगी

कावेरी को कहा गया कि कई एक्ट्रेसेज ने शॉर्टकट अपनाकर सफलता हासिल की है

अगर करियर में सफल होना है तो उन्हें भी शॉर्टकट अपनाना होगा

कावेरी से तो एक डायरेक्टर ने ब्रेक देने के लिए पैसे भी मांगे थे

कावेरी ने बताया कि उन्होंने कमजोर फील .करवाने की काफी कोशिश की गई थी

हालांकि इस दौरान कावेरी का परिवार उनका सपोर्ट सिस्टम बना रहा