टीवी के पॉपुलर एक्टर रेयांश वीर चड्ढा 36 साल की उम्र में 12वीं बार शादी करने जा रहे हैं

शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं और ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है

आप कुछ और सोचे उससे पहले आपको बता दें कि रेयांश वीर चड्ढा की रियल में नहीं रील लाइफ में 12वीं बार शादी होने जा रही है

रेयांश इन दिनों दिल दियां गल्लां शो में नजर आ रहे हैं और इसी शो में उनकी शादी होने वाली है

एक्टर ने कहा कि स्क्रीन पर उनकी ये 12वीं शादी है, जिसे लेकर वो काफी एक्साटेड हैं

रेयांश ने कहा कि शादी का ट्रैक स्टोरीलाइन में काफी ट्विस्ट लेकर आता है

रेयांश ने बताया कि शो में ग्रैंड वेडिंग होने वाली है

लेकिन रियल लाइफ में एक्टर इंटीमेट वेडिंग करना चाहते हैं



रेयांश ने कहा कि टीवी की वेडिंग लैविश लाउड और ताम-झाम वाली होती है

एक्टर ने कहा कि वो इंटीमेट बीच वेडिंग करना चाहते हैं