पारस अरोड़ा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितने पढ़े-लिखे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें पारस अरोड़ा का जन्म 1994 में 10 जनवरी को हुआ था पारस ने स्कूली पढ़ाई बरेली के Handa Public School से पूरी की उसके बाद पारस ने Raval International College मुंबई में एडमिशन लिया इस कॉलेज से पारस ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की पारस ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर 2004 में करियर की शुरुआत की थी युवा फिल्म में पारस ने अर्जुन के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी पारस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो किया उसके बाद उन्हें कंगना रनौत की रज्जो में ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला टीवी पर पारस ने 2008 में आई रामायण से डेब्यू किया था