श्वेता गुलाटी टीवी का जाना माना चेहरा हैं अपनी दमदार एक्टिंग और होस्टिंग स्किल्स से उन्होंने सबका दिल जीता है करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी एड्स से की थी श्वेता ने कॉल सेंटर की जॉब करने के साथ साथ कई जगह ऑडिशंस भी दिए 2001 में उन्हें उनका पहले शो शगुन मिला था शगुन के बाद क्यों होता है प्यार और लिपस्टिक जैसे शोज मिले रीमिक्स में टिया आहूजा के किरदार से उन्हें फेम मिला दिल मिल गए में डॉ निकिता मल्होत्रा के किरदार से श्वेता को घर-घर पहचान मिली थी टीवी सीरियल्स के अलावा डिटेक्टिव नानी जैसी फिल्म्स में भी वे कास्ट हो चुकी हैं आजकल श्वेता उनकी मराठी फिल्म अफलातून को लेकर चर्चा में हैं