बेहद शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था जिसमें सिरफिरी आशिकी दिखाई गई ये उन दिनों की बात है में 90 के दशक का प्यार दिखाया गया था जो खुलेआम नहीं चोरी छिपे करने में मजा आता था कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एरिका फर्नांडिज और शाहिर शेख का शो था देव सोनाक्षी की प्रेम कहानी ने फैंस के दिल जीत लिए थे मधुबाला शो में विवियन और दृष्टि धामी की जोड़ी सुपरहिट रही थी शो में रोमांस अलग ही लेवल का दिखाया गया था दिल मिल गए शो यूथ में बेहद पॉपुलर रहा आज भी इस शो को हॉटस्टार प्लस पर देख सकते हैं इस प्यार को कक्या नाम दूं शो के तो आज भी फैंस हैं इस शो के दो सीजन आए शो को हर बार फैंस का भरपूर प्यार मिला इश्कबाज शो कुछ हटकर रहा इसमें रोमांस के साथ साथ कॉमेडी का भी तड़का रहा