दिलीप जोशी बेशक आज तारक मेहता में जेठालाल की भूमिका में नजर आ रहे हों लेकिन पहले उन्हें जेठालाल से पहले कोई और कैरेक्टर ऑफर हुआ था तारक मेहता शो ने दिलीप जोशी की किस्मत कैसे पलटी वो तो सब जानते हैं दिलीप जोशी तारक मेहता से पहले एक साल तक बेरोजगार थे दिलीप जोशी ने खुद बताया था कि उन्हें पहले जेठालाल का रोल ऑफर नहीं हुआ था दिलीप जोशी को पहले मेकर्स ने बाबू जी यानी चंपकलाल का कैरेक्टर ऑफर किया था फिलहाल तारक मेहता में बाबूजी की भूमिका अमित भट्ट निभाते हैं दिलीप जोशी को स्क्रिप्ट पढ़ के लगा कि जेठालाल के कैरेक्टर वो अच्छे से प्ले कर पाएंगे तारक मेहता के मेकर्स के सामने दिलीप जोशी ने अपनी राय रखी दिलीप जोशी का जेठालाल के कैरेक्टर के लिए ऑडिशन हुआ दिलीज जोशी की एक्टिंग इतनी बेहतरीन थी कि तुरंत सेलेक्ट कर लिया गया दिलीप जोशी 2008 से लेकर अब तक जेठालाल की भूमिका में नजर आ रहे हैं