मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो हाल ही में इंस्टाग्राम से जुड़ी हैं

सोशल मीडिया पर आते ही सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की

सायरा बानो ने दिलीप कुमार को साहिब कहते हुए एक फोटो के साथ में दिलचस्प किस्सा शेयर किया

पोस्ट में लिखा- साहब अक्सर ऐसे जोधपुरी कॉलर वाले व्हाइट शर्ट्स पहना करते थे

सायरा बानो दिलीप कुमार से बुश शर्ट में ही दूसरे कलर के शर्ट्स भी पहनने के लिए कहतीं थीं

सायरा बानो की इस बात को सुनकर दिलीप कुमार हंस दिया करते थे

इस बात पर दिलीप कुमार कहते थे- सायरा मैं आपकी फेवरेट येलो कलर की शर्ट पहनने के लिए तैयार हूं

सायरा बताती हैं कि दिलीप कुमार येलो शर्ट पर हामी के साथ ही एक शर्त भी उनके सामने रखते थे

दिलीप कुमार की शर्त होती थी कि जब वह पीली शर्ट पहनें, तो सायरा बानो उन्हें साड़ी में नजर आएं

सायरा बानो को सलवार कमीज में देखकर दिलीप कुमार उन्हें स्कूल भेजने की बात करते थे