दीपिका चिखलिया इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद कहां हैं, ये सवाल हर किसी के जेहन में रहता है दीपिका को सीता के रोल में खूब कामयाबी मिली देश का बच्चा-बच्चा उन्हें सीता के रूप में पहचानता है 1991 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीट पर बडोदरा से दीपिका की जीत हुई दीपिका का मन जल्द ही राजनीति से भर गया कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हेमंत टोपीवाला से दीपिका ने शादी कर ली शादी के बाद दीपिका ने एक्टिंग छोड़ दी और फैमिली पर फोकस किया दीपिका अब पति की कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम को हेड करती हैं दीपिका की कंपनी श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है दीपिका की दो बेटियां है जिनका नाम निधी और जूही है दीपिका को आज भी धार्मिक रोल खूब ऑफर होते हैं वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव दिखती हैं