रामानंद सागर की रामायण से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जिसे लोग नहीं जानते हैं

रामायण की शूटिंग गुजरात में स्थित जनगणना शहर उंबरगांव में हुई थी

उस गांव के लोग अरुण गोविल को श्रीराम समझने लगे थे

अपने बच्चों को उनके पैरों पर रख आशीर्वाद देने के लिए कहते थे

उस दौरान शो के लिए जूनियर और स्पोर्टिंग आर्टिस्ट मिलना मुश्किल था

गांव में ड्रम बजवाकर घोषणा करवाई जाती थी, जो भी सेट पर आएगा उसे पैसे और खाना दिया जाएगा

बहुत सारी स्टोरी ऑरिजनल रामायण में नहीं थी, बल्कि उर्दू और फारसी वर्जन में थी

दीपिका ने बताया कि शो की शूटिंग रात में होती थी और दिन में सब सोते थे

दीपिका ने बताया मानसून के दौरान लक्ष्मण बने सुनील लहरी के रूम में सांप आ गया था

असलम खान ने शो में समुद्र देव, साधु और वानर सेना के सदस्य की भूमिका निभाई थी

रामानंद सागर को शो के कुछ हिस्सों की वजह से कोर्ट के चक्कर कांटने पड़े थे