रामायण की सीता बनने से पहले दीपिका चिखलिया को हॉलीवुड से एक बहुत बड़ा ऑफर आया था

उस समय दीपिका रामानंद सागर की ही सीरीज विक्रम बेताल में काम कर रही थीं

दीपिका की एक करीबी दोस्त के खुलासे के मुताबिक, एक्ट्रेस को हॉलीवुड की फिल्म के लिए काफी मोटी रकम मिल रही थी

दीपिका को हॉलीवुड की इस फिल्म के लिए बॉलीवुड की 20 फिल्मों जितने रुपए मिल रहे थे

हॉलीवुड फिल्म की केवल डिमांड यह थी कि दीपिका खुद को ज्यादा से ज्यादा शो ऑफ करें

लेकिन, तब तक दीपिका रामायण में माता सीता के किरदार को निभाने के लिए ऑडिशन देने का मन बना चुकी थीं

दीपिका चिखलिया ने माता सीता के रोल के लिए ऑडिशन दिया और रामानंद सागर ने उन्हें फाइनल कर दिया

रामायण में रोल प्ले करने के लिए दीपिक चिखलिया ने हॉलीवुड के ऑफर को ठुकरा दिया

रामानंद सागर की रामायण के चलते ही दीपिका को आज भी माता सीता के रूप में कई लोग पूजते हैं

आज भी दीपिका चिखलिया खुद को इस रोल को निभाने के लिए भाग्यशाली मानती हैं